गोपेश्वर में जैसे लोग मेला शुरू होने का इंतजार ही कर रहे थे, मेला शुरू–

by | Dec 2, 2022 | चमोली, मनोरंजन | 0 comments

चर्खी, मौत का कुंआ, ड्रेगन का मजा लेने पहुंचने लगे लोग, गुनगुनी धूप में मेले की धूम– 

गोपेश्वरः  नगर के पुलिस मैदान में मानों लोग मेला शुरू होने का इंतजार ही कर रहे थे। शुक्रवार मेला जैसे ही शुरू हुआ, दुकानें सजने लगी तो लोगों की भीड़ भी पहुंचने लगी। देखते ही देखते मेला स्थल खचाखच भर गया।

कोई ड्रेगन में तो कोई चर्खी में, कोई मौत का कुंआ देखने के लिए उमड़ पड़े। ऐसा लग रहा है, मानों लोग मेला शुरू होने का इंतजार ही कर रहे थे। गुनगुनी धूप में लोग मेले का आनंद ले रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान और सभासदों ने रिब्बन काटकर मेले का शुभारंभ किया।

मेले में कई प्रकार के गर्म कपड़े से लेकर सब्जी, मोमो, गोलगप्पे, चाउमीन, आइसक्रीम आदि चीजें भी उपलब्ध कराई गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने लोगों से मेले का लाभ लेने का आह्वान किया है। मेला संचालक संदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन की अनुमति पर ट्रेड फेयर का संचालन किया जा रहा है।

मेला दस दिनों तक आयोजित होगा। मेले के पहले दिन ही पुलिस मैदान में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर सभासद उपेंद्र भंडारी, ऊषा फरस्वाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, उपभोक्ता फोरम की सदस्य चंद्रकला खंडूड़ी, व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित आदि मौजूद थे। 

error: Content is protected !!