छात्र-छात्राओं ने दी एक के बाद एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, झूमे अभिभावक–
गोपेश्वरः नगर में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय उत्तराखंड पब्लिक स्कूल का रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान और पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने समारोह की शुरूआत की।
दिनभर आयोजित हुए सांस्कृतिक समारोह में नन्हें छात्र-छात्राओं ने दिल है छोटा सा छोटी सी आशा.., क्रीम पाउडरा, कसके लगान.., मां तुझे सलाम.., देवा श्री गणेशा.., इतनी सी हंसी, इतनी सी खुशी.., चंदा ने पूछा तारों से.., रुपसा रे मोती, घुंघुर न बजा..आदि गीतों के साथ गढ़वाली, कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुतियां दी। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय फकीर सिंह रावत को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से संस्कारवान बच्चों का निर्माण करने का आह्वान किया। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने छात्रों और अभिभावकों को साइबर ठगी, बाल अपराध, पर्यावरण संरक्षण व नशा उन्मूलन के बारे में बताया। विद्यालय के प्रबंधक विनोद रावत और प्रधानाचार्य अरुणा रावत ने शैक्षणिक, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी।
इस मौके पर जीजीआईसी के प्रधानाचार्य एलएम बिष्ट, विद्यालय संरक्षक शिव सिंह नेगी, सभासद ऊषा फरस्वाण के साथ ही कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन शिक्षिका सीमा सती और छात्रा गुंजना फरस्वाण ने किया।