आक्रोशः वन विभाग पर जल जीवन मिशन के कार्यों में बाधा डालने का आरोप–

by | Feb 5, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

चमोली ठेकेदार संघ ने दी 20 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी–

गोपेश्वरः चमोली जिले के ठेकेदार संघ ने जल जीवन मिशन के कार्यों में वन विभाग पर अड़चन डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा कि यदि इसतरह की अड़चनों को 15 दिन में रोका नहीं गया तो वे आंदोलन शुरू करते हुए आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

चमोली जिले के विभिन्न ठेकेदार संघों की ओर से जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में वन विभाग के अधिकारी बिना वजह अड़चन डाल रहे हैं। आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी अवैध वसूली की नियत से ऐसा कर रहे हैं।

इससे जल जीवन मिशन का काम बाधित हो रहा है। उन्होंने डीएम से मांग की कि वन विभाग के अधिकारियों को इस तरह की अड़चन पैदा करने से रोका जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो वे 20 फरवरी से आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में आनंद सिंह राणा, वीरेंद्र सिंह, पूरन सिंह, गोविंद सिंह, राकेश भास्कंडी, सुधाकर गौड़, अवतार सिंह, प्रदीप सिंह आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!