कर्णप्रयाग से गौचर की ओर जा रहा था बाइक सवार, बदरीनाथ हाईवे पर अफरा-तफरी मची–
कर्णप्रयागः बदरीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग-गौचर के बीच पंचपुलिया के पास बुधवार को अपराह्न करीब 3ः30 बजे पहाडी से अचानक बडे बोल्डर/पत्थर गिरने से एक बाईक सवार व्यक्ति की इसकी चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
तहसीलदार सुरेन्द्र देव सिंह ने बताया कि मोटर साईकिल वाहन चालक जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, उम्र 42 वर्ष जो कि सिरोली भटोली निवासी था। दुर्घटना के वक्त वाहन चालक कर्णप्रयाग से गौचर की ओर जा रहा था। पहाडी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से वाहन चालक की मृत्यु हुई है। संबधित व्यक्ति की पंचायतनामें की कार्रवाई थाना कर्णप्रयाग द्वारा की जा रही है।
यहां पिछले लंबे समय से बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत हिल कटिंग का काम चल रहा है। यहां पर हाईवे बेहद तंग हालत में पहुंच गया है। हाईवे पर चल रहे कार्य से घंटों वाहनों का जाम भी लग रहा है। बुधवार को भी कार्यदायी संस्था की ओर से हिल कटिंग कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही रोकी गई थी, लेकिन वाहनों की आवाजाही शुरु होते ही अचानक चट्टान से बोल्डर हाईवे पर आ गए। जिसके बाद यह दुर्घटना हो गई।