बदरीनाथ धाम में दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी, चार फीट बर्फ जमीं–
चमोलीः बदरीनाथ और केदारनाथ धाम इन दिनों बर्फ के आगोश में है। यहां पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम में अभी तक चार फीट तक बर्फ जम गई है। बदरीनाथ धाम के अलावा हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ हाईवे पर बर्फ जम गई है।
बदरीनाथ धाम में इन दिनों तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रात के समय तापमान माइनेस 11 तक पहुंच रहा है। बदरीनाथ धाम में जब कपाट बंद रहते हैं तो बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी और पुलिस के जवान यहां निवास करते हैं। इस वर्ष धाम के द्वार 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे।
इस बार धाम में अच्छी बर्फबारी होने से तीर्थयात्रियों को भी बर्फ के दर्शन हो पाएंगे। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा के लिए कई तीर्थयात्रियों ने अभी से एडवांस बुकिंग करनी भी शुरु कर दी है। बदरीनाथ धाम के अलावा केदारनाथ में भी जोरदार बर्फबारी हो रही है।
केदारनाथ में करीब छह फीट तक बर्फ जमीं है। केदारनाथ में भारी बर्फबारी को देखते हुए यहां चल रहे निर्माण कार्यों को भी रोक लिया गया है और मजदूर निचले क्षेत्रों की ओर लौट आए हैं। केदारनाथ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अभी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार बने हुए हैं।