गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए समय सीमा कम होने से नहीं पहुंच पाए अभ्यर्थी–

by | Feb 16, 2023 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

सिर्फ तीन घंटे का दिया समय, जनप्रतिनिधियों ने डीएम से की फिर ‌से प्रवेश के लिए तिथि निर्धारित करने की मांग– 

गोपेश्वरः  बीएससी नर्सिंग संस्थान गोपेश्वर में काउंसलिंग के बाद बृहस्पतिवार को छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना था। लेकिन प्रवेश के लिए समय मात्र तीन घंटे रखा गया था, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों और जनपदों से छात्र-छात्राएं संस्थान तक नहीं पहुंच पाए। सात में से सिर्फ तीन छात्र ही संस्थान परिसर तक पहुंच सके।

प्रवेश की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि प्रवेश के लिए मात्र तीन घंटे का समय दिया गया है, जबकि कई अभ्यर्थियों को दूर-दराज के जनपदों से यहां पहुंचना संभव नहीं है। उन्होंने प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग उठाई है। 

गोपेश्वर नृसिंह कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए 44 सीट निर्धारित हैं, जबकि अभी तक 37 सीटें ही भरी हैं। सात सीटों के लिए 15 फरवरी को काउंसलिंग हुई, जिनमें सात अभ्यर्थियों को गोपेश्वर संस्थान में प्रवेश लेने की संस्तुति मिली। लेकिन चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से अभ्यर्थियों को बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक प्रवेश लेने की समय सीमा तय की गई। जिससे अन्य जनपदों के अभ्यर्थी संस्थान में नहीं पहुंच सके।

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन चतुरा और कांग्रेस प्रवक्ता तेजवीर कंडेरी ने डीएम से प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग की। डीएम ने तत्काल स्वास्थ्य सचिव से भी फोन पर बात कर मामले से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि प्रवेश की तिथि आगे बढ़ सकती है। प्राचार्य ममता कपरुवाण ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा यूनिवर्सिटी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जााएगी।

error: Content is protected !!