नंदानगर में दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन–
नंदानगरः दो दिनों तक चले नंदानगर महाशिवरात्रि मेले का रविवार को समापन हो गया है। रविवार को अंतिम दिन मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विभिन्न महिला मंगलदलों की टीमों ने लोक गीत और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
मेले के अंतिम दिन भी दिनभर सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित होते रहे। लोकगायक सौरभ मैठाणी के गीतों में लोग खूब झूमे, महिला मंगलदलों के कार्यक्रमों के बीच में संस्कृति विभाग की ओर से आए कलाकारों ने भी एक से बढक़र एक गीतों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद मेले में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया।
जिसमें शिक्षण संस्थानों के लोक नृत्य प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय भैंसबड़ा-सैती प्रथम, हिमालयन पब्लिक स्कूल द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय फाली तृतीय स्थान पर रहे
जूनियर वर्ग में एसजीआरआर प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर द्वितीय, सुमन पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में हिमालयन चिल्ड्रन एकेडमी प्रथम, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय द्वितीय और सरस्वती विद्यामंदिर तृतीय स्थान पर रहा।
महिला मंगलदल लोक नृत्य में महिला मंगलदल सैती प्रथम, पेरी-फाली-कलोण द्वितीय और उस्तोली तृतीय स्थान पर रही। लोक नृत्य में रामणी प्रथम, बैंज्वाड़ द्वितीय और बमोला तृतीय रही। दिल्ली के कारोबारी दौलत सिंह बिष्ट ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।