जोशीमठः चारधाम यात्रा के लिए होटलों की ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर लें होटल मालिक–  

by | Feb 20, 2023 | चमोली, चारधाम | 0 comments


चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, कई मुद्दों पर हुई बात– 

जोशीमठः एसडीएम कुमकुम जोशी ने सोमवार को अधिकारियों के अलावा टैक्सी, होटल व व्यापार संघ के पदाधिका‌रियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने सुरक्षित क्षेत्र में स्थित होटल मालिकों को चारधाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग शुरु करने के लिए कहा है।

बैठक नगर पालिका के सभागार में हुई। एसडीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी लोगों का सहयोग लिया जाएगा। जहां बदरीनाथ हाईवे खराब स्थिति में है उसे ठीक किया जाएगा।

स्थानीय लोगों की सहमति पर सीमा सड़क संगठन को बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग से जोशीमठ तक चौड़ीकरण और डामरीकरण कार्य तत्काल शुरु करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जोशीमठ नगर में मारवाड़ी चौक से पेट्रोल पंप तक नृसिंह मंदिर मार्ग को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा।

इसके लिए लोक निर्माण विभाग को टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र सड़क सुधारीकरण कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मौजूद टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष चंडी प्रसाद बहुगुणा ने ट्रेफिक प्लान पर अपनी बात रखी। सीएचसी जोशीमठ के डा. कैलाश ने कहा कि दरारें आने से केंद्र का मुख्य भवन बदहाल पड़ा है।

भवन को पिछले दो माह से बंद कर दिया गया है, जिस पर एसडीएम ने कहा कि अस्पताल संचालन के लिए सीएमओ को प्री-फैब्रिकेटेड हॉल निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को बदरीनाथ धाम में अस्थाई पोस्टमार्टम केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कई तीर्थयात्री धाम में ह्दय गति रुकने से दम तोड़ देते हैं। जिससे परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए परेशान होना पड़ता है। 

error: Content is protected !!