राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने लिए कई निर्णय, मिनिस्टीरियल सर्विसेज के प्रस्ताव पर भी हुई चर्चा–
गोपेश्वरः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी की ओर से 13 मार्च को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित बजट सत्र के दौरान पुरानी जीपीएफ पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधानसभा कूच का निर्णय लिया गया। गौचर में आयोजित हुई कमेटी की बैठक में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि भराड़ीसैंण में विधानसभा कूच कार्यक्रम में सभी जनपद के अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन की पहल पर पुरानी पेंशन की लड़ाई के लिए एक मंच पर आने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर कोर कमेटी ने फैडरेशन की मांग पर एक मंच पर आकर पुरानी पेंशन की लड़ाई को ईमानदारी से लड़ने का निर्णय लिया है।
कोर कमेटी ने ब्लॉक और जनपद स्तरीय सांगठनिक ढांचें को और भी मजबूत बनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रांतीय महा सचिव सीताराम पोखरियाल, रणवीर सिंधवाल, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पीएस फरस्वाण, मंडलीय महासचिव नरेश भट्ट, प्रान्तीय महा सचिव सीताराम पेाखरियाल, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंधववाल, गढवाल मण्डल अध्यक्ष पी एस फरस्वान, मण्डलीय महा सचिव श्री नरेश कुमार भट्ट, प्रान्तीय महिला सचिव जीवन्ती नेेगी, जिला संरक्षक चमोली डा0 बृजमोहन सिंह, जिला महा सचिव सतीश कुमार, तथा जिला संगठन सचिव दिनेश नेगी ने विचार रखे। बैठक में सभी प्रान्तीय, मण्डलीय तथा जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोर कमेटी की बैठक के बाद पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को बजट सत्र के दौरान सदन में प्राथमिकता से रखने के लिए पूर्व काबीना मंत्री तथा विधायक बदीनाथ माननीय राजेन्द्र सिंह भण्डारी से एक शिष्ठमंडल ने मुलाकात की।