चमोलीः 18 केंद्रों में 5014 परीक्षार्थी देंगे कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा–

by | Mar 3, 2023 | चमोली, बैठक | 0 comments

 

प्रशासन की ओर से परीक्षा की तैयारियां शुरु, अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों दिए ये निर्देश– 

गोपेश्वरः चमोली जनपद प्रशासन पांच मार्च को होने वाली कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। चमोली जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 5014 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।

शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्टे्रट और केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने लोक सेवा आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

प्रतिबंधित कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जानी चाहिए। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बनाने और स्वास्थ्य विभागा को चिकित्सकों की टीमों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वह्न करने के लिए भी निर्देशित किया।

इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीटीओ मामूर जहां, परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!