चारधाम यात्रा के साथ ही विंटर सीजन में पुलिस बनती है पर्यटकों की मददगार–
ऊखीमठ। जनपद रुद्रप्रयाग तुंगनाथ चोपता मैं हुआ पुलिस चौकी का उद्घाटन जिससे कि आमजन मानस को सुविधा मिल सके इन्हीं उम्मीदों के साथ सभी क्षेत्रवासियों ने उद्घाटन समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उथिड गांव के प्रधान हर्ष वर्धन सेमवाल ने बताया कि चोपता में लंबे समय से पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी, आज मांग पूरी हुई है। विंटर सीजन और चारधाम यात्रा के दौरान पर्यटक व तीर्थयात्री जानकारी के अभाव में भटक जाते हैं,
साथ ही चोपता में असामाजिक तत्वों का भी बोलबाला रहता है, तो पुलिस की मौजूदगी में व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक शेला रानी रावत पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का आभार प्रकट किया है।
