हिमवीर सदस्याओं ने दी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, पुरस्कृत हुई हिमवीर सदस्याएं–
गौचरः 8वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल गौचर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। महानिदेशालय के निर्देशन में हिमवीर सदस्याओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
चीफ पैट्रन (हावा) मुजफ्फर नसीमा के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में हिमवीर सदस्याओं द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी, राजस्थानी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। हिमवीर सदस्याओं ने अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गई एवं इस अवसर पर महिला सदस्याओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता प्रस्तुत की गई।
अंत में डिप्टी चीफ पैट्रन (हावा) कांती नेगी द्वारा सभी प्रतिभागी महिलाओं का आभार प्रकट करने के उपरांत प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। जलपान के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।