सड़क निर्माण की गुणवत्ता परखी, क्षेत्र में चोरी की शिकायतों पर भी किया संबंधित घरों का निरीक्षण–
जोशीमठः चीन सीमा से लगे अंतिम गांव नीती तक बन रही सड़क का उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने निरीक्षण कर सड़क की गुणवत्ता परखीं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि पर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि कुछ दिनों के बाद सीमांत क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। ग्रामीण शीतकालीन प्रवास स्थलों को छोड़कर अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास स्थानों में पहुंच जाएंगे, जिसके चलते सड़कों और गांवों का निरीक्षण करने के लिए सीमांत क्षेत्र का दौरा किया गया।
सड़कों की स्थिति क्षेत्र में ठीक है। पिछले दिनों सीमांत क्षेत्र के कुछ गांवों में चोरी की शिकायतें भी आई थी। उसका भी निरीक्षण किया गया। विभिन्न स्थानों पर वन विभाग और पुलिस की चौकी हैं, जहां वन कर्मी और पुलिस के जवान तैनात हैं।