मेले का हुआ भव्य आयोजन, बच्चों के साथ माताओं ने भी किया नृत्य–
गोपेश्वरः अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से सोमवार को निजमुला घाटी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़ी में बालशोध मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में जहां एक ओर बच्चों ने कई तरह की प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं ग्रामीणों ने भी कई उत्पादों और पहाड़ी पकवानों के स्टॉल लगाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी लोक गीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।
प्राथमिक विद्यालय के बालशोध मेले में बच्चों ने गांव के इतिहास पर एक शानदार प्रदर्शनी लगाई। जिसमें गांव के बारे में कई तरह की जानकारियां दी गई थी। इसके अलावा बच्चों के साथ गांव की महिलाओं ने लोक गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। महिलाओं ने पहाड़ी खाने के स्टॉल भी लगाए। जिसमें भंगजीरे की चटनी, अरसे, रोटने, गुलगुले, चंद्रा की सब्जी, भट्ट की दाल, झंगोरे की खीर आदि शामिल थे। इसके अलावा हैंडक्राफ्ट की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला संयोजक जगमोहन चोपता ने बच्चों से उनके शोध कार्य पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरोजनी भंडारी, शिक्षिका सीमा नौटियाल, मीनाक्षी राणा, शिक्षक हरीश नौटियाल, दीवान सिंह नेगी, प्रभात रावत, कुंवर सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। मेले में सभी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी रंगारंग आयोजन हुआ।