चमोलीः मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण– 

by | Mar 27, 2023 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के दिए निर्देश, इन प्राथमिक विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण–

गोपेश्वर। मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) कुलदीप गैरोला ने अन्य शिक्षा अधिकारियों के साथ पोखरी विकास खंड के बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सीईओ ने विकास खंड के सबसे दूरस्थ परीक्षा केंद्र गोदली का निरीक्षण भी‌ किया।

यहां परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी। यहां 88 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसके अलावा वे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी, राजकीय इंटर कॉलेज थाला बैड़ भी गए। उन्होंने परीक्षा प्रभारियों को नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने कि बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। सीईओ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के लिए भी गए। उन्होंने प्राथमिक विद्याालय गोदली और पोखरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालयों में पठन-पाठन संतोषजनक और सुचारु पाया गया।

सचल दल में केएस बड़वाल, दर्शन सिंह पंवार, प्रशासनिक अधिकारी संतन रावत आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!