आक्रोशः बदरीनाथ में पुलिस के ट्रेफिक प्लान से होटल व्यवसायी नाराज, कोतवाली का किया घेराव– 

by | Apr 28, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

चार मई से आंदोलन तेज करने का एलान, धरना-प्रदर्शन शुरु करने की चेतावनी दी–  

बदरीनाथः पुलिस प्रशासन के बदरीनाथ धाम में बनाए ट्रेफिक प्लान से होटल व्यवसायी नाराज हैं। शुक्रवार को व्यवसायियों ने कोतवाली का घेराव कर अपनी नाराजगी का खुलकर प्रदर्शन की। व्यवसायियों ने चेतावनी दी कि यदि तीन मई तक यात्रा वाहनों की आवाजाही मुख्य मार्ग से नहीं करवाई गई तो चार मई को वे होटल की चाबियां थाने में जमा कर धरना-प्रदर्शन शुरु कर देंगे। 

बदरीनाथ धाम में इस बार पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों की आवाजाही बाईपास मार्ग से करवाई जा रही है। यह मार्ग मुख्य बाजार से हटकर बनाया गया है। जिससे तीर्थयात्रियों को सीधे माणा रोड पर छोड़ा जा रहा है। इस व्यवस्था से होटल व्यवसायी नाराज हैं।

बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि पुलिस के ट्रेफिक प्लान से ती‌र्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। होटलों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को मीलों दूरी तय करनी पड़ रही है। जिन तीर्थयात्रियों की एडवांस बुकिंग नहीं है, उन्हें भटकना पड़ रहा है। इस अव्यवस्था को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने होटल व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि जिन तीर्थयात्रियों की एडवांस बुकिंग है, उनके वाहन को मुख्य मार्ग से आवाजाही करने की छूट दी जाएगी। बसों को बस टर्मिनल से आगे नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा सामान्य वाहनों की आवाजाही बाईपास मार्ग से ही करवाई जाएगी। कहा कि इस निर्णय पर होटल व्यवसायी सहमत हो गए हैं। इस मौके पर होटल मैनेजर प्रभाकर, शैलेश, विपिन पंवार के साथ ही कई लोग मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!