चेपड़ो गांव में आयोजित होगा तीन दिवसीय शहीद नायक भवानी दत्त जोशी मेला–

by | May 27, 2023 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

2009 से नहीं हुआ मेले का आयोजन, लोक कलाकारों ने की मेला आयोजन की पहल

गोपेश्वर। थराली विकास खंड के चेपड़ो गांव में शहीद भवानी दत्त जोशी मेला आयोजित होगा। यह मेला 6 से 8 जून तक चेपड़ो गांव के मध्य में ​स्थित मैदान में होगा। पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था से जुडे़ संगीतकार राजेंद्र चौहान और गढ़वाली लोक गायिका कल्पना चौहान ने मेला आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अ​धिकारी डॉ. ललित नारायण​ मिश्र से भी भेंट की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि सेना की गढ़वल राइफल्स की ओर से 1989 से चेपड़ों गांव में शहीद नायक भवानी दत्त जोशी की याद में शहीद मेला शुरू किया गया था।

वर्ष 2009 के बाद से मेले का आयोजन नहीं हो रहा है। लोक कलाकार दिव्यांग बीरु जोशी ने मेले को पुनर्जीवित करने को लेकर बातचीत की। जिस पर सहमति बन गई। इस तीन दिवसीय मेले में गढ़वाल राइफल्स की बैंड धुन के साथ ही सीएसडी कैंटीन भी स्थापित की जाएगी। मेले में महिला मंगल दल, छात्राओं के साथ ही लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि पंजाब में आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सेना की ओर से 1984 में ब्लू स्टार ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में सेना नायक शहीद भवानी दत्त जोशी की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी। उन्होंने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाई थी।

आतंकवादियों से लड़ते वे शहीद हो गए थे। उनकी याद में चेपड़ो गांव में आयोजित होने वाले शहीद मेले में चमोली जनपद के लिए सेना की भर्ती भी आयोजित की जाती थी। लेकिन 2009 के बाद से यह मेला किन्हीं कारणों से आयोजित नहीं हो पाया है।

error: Content is protected !!