चमोली: हाईवे पर पेड़ गिरने से बाधित रहा यात्रा मार्ग–

by | May 29, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

फिर मददगार बने फायर सर्विस के जांबाज, वुडन कटर से हटाया वाहन, यातायात किया सुचारु–

गोपेश्वर। चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर गोपेश्वर के सुभाषनगर में बारिश के दौरान एक पेड टूटकर वहां खडे़ वाहनों में गिर गया। जिससे दो कार क्षतिग्रस्त हुई है। फायर सर्विस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर हाईवे से हटाया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक यातायात रुका रहा।

सोमवार को दोपहर में करीब दो बजे अचानक एक पेड़ टूटकर वहां खडे़ वाहनों में गिर गया। जिससे यहां यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम फायर सर्विस चालक नरेश सिंह, फायरमैन योगेंद्र ड़ोभाल, फायरमैन राजेंद्र सिंह, प्रवीण उनियाल, उमेश चौधरी मौके पर पहुंचे और वुड़न कटर से पेड़ की टहनियों को काटकर हाईवे को सुचारु किया गया।

फायर सर्विस के जवानों की तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की। दो दिन पूर्व जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान के समीप भी पेड़ गिरने से हाईवे बा​धित हो गया था, जिसे फायर सर्विस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद हटाया। इन दिनों बारिश से जगह-जगह पेड़ टूटने की घटनाएं हो रही हैं। तीर्थयात्री भारी बारिश के दौरान एहतियातन सुर​क्षित स्थानों में शरण लें। बारिश थमने के बाद ही आगे की यात्रा शुरू करें। बदरीनाथ हाईवे पर भी कई जगहों ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य से दिक्कतें बनीं हुई हैं।

error: Content is protected !!