बैरंग लौटे पहलवान: हरकी पैड़ी पर मेडल विसर्जन का हुआ विरोध, ताे वापस लौटे–

by | May 30, 2023 | आरोप, चमोली | 0 comments

अपने मेडल विसर्जन के लिए दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे थे पहलवान, श्री गंगा सभा ने किया विरोध, तो लौटे वापस–

हरिद्वार: नाराज पहलवानों ने मंगलवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी पर मेडल विसर्जन करने का निर्णय लिया था। बड़ी संख्या में पहलवान दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे। लेकिन पहलवानों को श्री गंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर मेडल विसर्जन करने से रोक दिया।

श्री गंगा सभा की ओर से हरकी पैड़ी पर मेडल विसर्जन का विरोध किए जाने के बाद पहलवान मालवीय घाट के पास काफी देर तक जमीन पर बैठ गए। श्री गंगा सभा के पदा​धिकारियों ने कहा कि हरकी पैड़ी सनातन का पवित्र तीर्थ स्थल है। यहां पहलवान स्नान और दान पुण्य कर सकते हैं, लेकिन मेडल विसर्जन नहीं करने दिया जाएगा।

सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा है कि हरकी पैड़ी पवित्र तीर्थ स्थल है। यहां दान और स्नान से पुण्य मिलता है। लेकिन मेडल विसर्जन करने नहीं दिया जाएगा। इस पर्वित्र स्थल को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के अलावा किसी अन्य जगह पर जाकर पहलवान मेडल विसर्जन का कार्य कर सकते हैं। कुछ देर हरकी पैड़ी पर ही रहने और विरोध होने के बाद वे दिल्ली लौट गए।

error: Content is protected !!