उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में खिलेगा कमल, दोबारा सरकार बनाएगी भाजपा–

by | Jan 1, 2022 | चमोली, राजनीति | 0 comments

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ली शक्ति केंद्र के संयोजकों की बैठक, दिए विधानसभा चुनाव में जीत के टिप्स–

गोपेश्वर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्वा आर पी सिंह ने कहा  भाजपा उत्तराखंड में सरकार बनायेगी । उत्तर प्रदेश में विपक्ष होगा क्लीन बोर्ड । पंजाब की जनता जनरल बाजवा को भाई  कहने वालों को कभी नहीं स्वीकारेगी ।

गोपेश्वर संवाददाता 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह ने कहा उत्तराखंड में भाजपा फिर से सरकार बनायेगी  यह तय है।   भाजपा नेता आर पी सिंह  ने  कहा  उत्तराखंड की जनता ने  मन बना दिया है कि वह  विकास को  अपनी राजनीति का मुख्य  केन्द्र बनाने  वाली भाजपा को  पुन: सरकार बनाने का अवसर देगी । 

गोपेश्वर में पत्रकारों से वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तराखंड के चुनाव सह प्रभारी सरदार  आर पी सिंह ने कहा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आगामी दशक   उत्तराखंड का होगा । उसी से ध्वनित होता है कि उत्तराखंड में किस कदर चहुंमुही विकास होने जा रहा है । सिंह ने कहा प्रदेश  में भाजपा सरकार ने आयुष्मान योजना से लोगों के जीवन की रक्षा की है । हर तरफ सड़क कनेक्टविटी का अभूतपूर्व हो रहा है । विकास के सभी पटलों पर भाजपा सरकार सफल साबित हुयी है । 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी ने  पत्रकार वार्ता में कहा उत्तर प्रदेश के आगामी विधान  सभा चुनाव में भाजपा की योगी सरकार के कार्यों के आगे  विपक्ष क्लीन बोर्ड हो जायेगा । पंजाब के चुनाव पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आर पी सिंह ने कहा पाकिस्तानी जनरल बाजवा को अपना भाई बताने वाले नेता के दल की सरकार पंजाब की जनता कभी नहीं बनने देगी ।  सिंह ने कहा पंजाब में भाजपा के बिना कोई सरकार नहीं बना सकता ।

भाजपा नेता कहा देश की जनता नकली हिन्दू और असली हिन्दू को जानती है । कोट के ऊपर जनेऊ पहनने वाले नकली हिन्दू बनने वालों को जनता कभी स्वीकार नहीं  करेगी । सत्य सनातन धर्म का सम्मान कौन कर रहा है ! भारत की जनता जानती है । भाजपा नेता सरदार आर पी सिंह ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत का जन नायक बताया । 

error: Content is protected !!