क्षेत्र में सूखा प्राकृतिक जलस्रोत, जल जीवन मिशन के तहत चल रहा पेयजल लाइन निर्माण का काम भी पड़ा ठप–
पोखरी (चमोली): विकास खंड पोखरी के ग्रामसभा ब्राह्मण थाला के मोहनखाल और सगनतोली तोक में गरमी बढ़ते ही ग्रामीणों के हलक सूखने लगे हैं। मोहनखाल और सगनतोली तोक में पेयजल की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव का एकमात्र पेयजल स्रोत भी सूख गया है। ग्रामीणों ने जल निगम और जल संस्थान से शीघ्र पेयजल की व्यवस्था करने की मांग उठाई है। मोहनखाल में करीब पंद्रह परिवारों की पैतृक व्यावसायिक दुकानें हैं। लेकिन यहां पेयजल की स्थिति दयनीय बनीं हुई है।
यहां जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उपलब्ध कराने की योजना है। बताया गया कि यहां कुछ पाइप लाइन तो बिछायी गयी हैं, लेकिन दूर-दूर तक पेयजल स्रोत उपलब्ध न होने के कारण निर्माण एजेन्सी जल निगम ने काम बंद करवा रखा है। हालांकि जल निगम व जल संस्थान दोनों विभाग पेयजल स्रोत की तलाश में प्रयासरत हैं। दरअसल, ब्राहमण थाला पेयजल योजना जिस स्रोत से संचालित होती है, वहां पानी सूख गया है। अब जल निगम व संस्थान की ओर से गांव के लिए नए पेयजल स्रोत की ढूंढखोज की जा रही है। मोहनखाल में एक हैंडपंप है, यह भी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश नेगी और ग्राम प्रधान दीपक थपलियाल ने मोहनखाल और सगनतोली में पेयजल व्यवस्था सुचारु करने की मांग उठाई है।
इधर, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन राणा और जल निगम के सहायक अभियंता सुरेंद्र लाल का कहना है कि ब्राह्मणथाला गांव के लिए जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का काम गतिमान है। जिस स्रोत से गांव के लिए पानी की सप्लाई होती थी, वह स्रोत सूख गया है, अब दूसरे स्रोतों की ढूंढखोज की जा रही है। मोहनखाल में बंद पड़े हेंडपंप को भी ठीक करवाया जा रहा है।