नवनियुक्त सीएमओ ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं, रुड़की के उपजिला अस्पताल में नेत्र सर्जन के पद पर थे कार्यरत–
गोपेश्वर: डॉ. राजकेश पांडे चमोली के नए मुख्य चिकित्साधिकारी होंगे। सोमवार को नए सीएमओ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता और डॉ. वीपी सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। डॉ. राजकेश पांडे इससे पहले उप जिला चिकित्सालय रुड़की में नेत्र सर्जन के पद पर कार्यरत थे।
सीएमओ डॉ. राजकेश पांडे ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बीच स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन करना हमेशा चुनौतिपूर्ण बना रहता है, लेकिन जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कोशिश रहेगी कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा और भी बेहतर की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की नियमित मॉनेटरिंग भी की जाएगी।