हादसा: ऋ​षिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, रक्षाबंधन पर्व मातम में बदला–

by | Aug 20, 2024 | ऋषिकेश, ब्रेकिंग | 0 comments

अपने दोस्त के साथ रक्षाबंधन पर्व पर ऋ​षिकेश घूमने आया था, पुलिस और एसडीआरएफ को भी नहीं मिला सुराग–

ऋ​षिकेश: हरियाणा से अपने दोस्त के साथ ऋ​षिकेश घूमने आया एक युवक गंगा में ढूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने युवक की काफी ढूंढखोज की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। रक्षाबंधन पर्व के दिन युवक ऋ​षिकेश पहुंचा था।

पुलिस के अनुसाी पानीपत हरियाणा निवासी दो युवक सोमवार को प्राइवेट टैक्सी हायर कर ऋ​षिकेश पहुंचे थे। दोनों युवक मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर नहाने को रूके थे, नहाते समय आनंद शर्मा, उम्र 25 वर्ष, तहसील कैंप थाना सेक्टर 6 पानीपत, हरियाणा अचानक अनियंत्रित खोकर गंगा के बहाव में बह गया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

error: Content is protected !!