पढें पूरी खबर, क्या है मामला, पुलिस प्रशासन मुस्तैद, नंदानगर में अभी तक भी धारा 163 लागू–
गोपेश्वर। चमोली के नंदानगर क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बाद पुलिस संपूर्ण जनपद में सौहार्द बनाने के लिए जगह-जगह मुस्तैदी से कार्य कर रही है। नंदानगर क्षेत्र में धारा 163 लागू की गई है। बुधवार को यानि आज नंदानगर में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा की मध्यस्थता में स्थानीय लोगों की प्रशासन के साथ वार्ता होगी, इसके बाद आगे की रणनीती तय होगी। नंदानगर क्षेत्र में अभी माहौल पूरी तरह से नियंत्रण में है।
दरअसल, मामला यह है कि नंदानगर बाजार में 22 अगस्त को नाई का काम करने वाले आरिफ निवासी बिजनौर ने अश्लील हरकत कर दी। पीड़िता ने घर में इसकी जानकारी दी। लेकिन उस समय उसके पिता घर पर नहीं थे। जब वे वापस लौटे तो शनिवार को उन्हें घटना की जानकारी लगी। देर शाम को उन्होंने पुलिस में इसकी तहरीर दी। घटना के दिन ही आरोपी नंदानगर से फरार हो गया था। आरोपी को भगाने में तीन लोगों का हाथ बताया जा रहा है तीनों समुदाय विशेष से हैं और नगर में व्यापार करते हैं।
इसकी भनक लगते ही रविवार सुबह पूरे नंदानगर में बवाल मच गया। स्थानीय व्यापारियों व आम लोगों ने बाजार बंद कर जुलूस प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की दुकान के साथ ही उसे भगाने वालों की दुकान में भी तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। जिसके बाद लोगों ने नगर में जुलूस निकाला और फिर लक्ष्मी नगर मार्केट में धरने पर बैठ गए। पूरे नंदानगर क्षेत्र में घटना को लेकर भारी आक्रोश फैल गया।
उसके बाद पुलिस की ओर से नगर में चारों ओर सुरक्षा का मजबूत घेरा डाल दिया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार ने नंदानगर में स्वयं मोर्चा संभाला। पुलिस टीम को आरोपी युवक को ढूंढने के लिए बिजनौर व अन्य जगहों पर भेजा गया। देर रात को आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार कर दिया गया। इसके बाद उसे चमोली लाया गया। न्यायालय में पेश किया गया, और फिर जेल भेज दिया गया।