राजकाज: संदीप तिवारी होंगे चमोली के नए जिला​धिकारी, हिमांशु खुराना पीएमजीएसवाई संभालेंगे–

by | Sep 5, 2024 | देहरादून, राजकाज | 0 comments

पढ़ें आईएएस संदीप तिवारी के बारे में, सीएम सचिव बनें दीपक रावत, ​32 अफसरों को किया इधर-उधर–

देहरादून: उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। रात को 32 अफसरों को इधर-उधर किया गया है। चमोली जनपद के जिला​धिकारी हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया गया है।

सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीरज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है। वहीं, पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है।

बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को भेजा गया है। चमोली में पो​स्टिंग हुए डीएम संदीप कुमार तिवारी ने यूपीपीएससी 2022 की परीक्षा में 10वीं रेंक हासिल की। गौंडा यूपी में नलकूप चालक के बेटे संदीप कुमार छोटी उम्र से ही मेधावी रहे।

error: Content is protected !!