गंगा किनारे घूमे, सोनू का गंगा से है आध्यात्मिक लगाव, अक्सर आते हैं योग नगरी ऋषिकेश–
ऋषिकेश: बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम शुक्रवार को योग नगरी ऋषिकेश पहुंचे। वे कुछ देर तक गंगा किनारे घूमे और अपने प्रशंसकों के साथ जमकर फोटो खिंचवाई।
सोनू निगम अक्सर ऋषिकेश आते रहते हैं। यहां से उनका आध्यात्मिक लगाव है। उन्होंने गंगा किनारे घूमने के बाद देहरादून तिराहे पर स्थित भोजनालय में खाना खाया।