मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अवकाश किया घोषित-
गोपेश्वर। निदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से अवगत कराया गया कि 12 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही चमोली में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश व कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अधिक तीव्र दौर होनेे की संभावना व्यक्त की गई है।
जिलाधिकरी संदीप तिवारी ने मौसम को देखते हुए 12 सितंबर को जनपद के संचालित शासकीय व गैर शासकीय, निजी विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।