डॉक्टर ने वाहन चालक को किया मृत घोषित, ड्राइविंग कर महिला ने बचाई 17 यात्रियों की जान–
कर्णप्रयाग: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन चालक अचानक ड्राइविंग सीट पर ही बेहोश हो गया। उसका पांव ब्रेक से हट गया और वाहन तेजी से आगे बढ़ने लगा, तो एक महिला सवारी ने तत्काल स्टेयरिंग संभाला और वाहन को सीधे कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया। चालक को उपचार के लिए वार्ड में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा करने के बाद 17 महिला यात्रियों का दल वाहन से हरिद्वार की ओर लौट रहा था। बदरीनाथ हाईवे के पर्थाडीप भूस्खलन क्षेत्र में अवरुद्ध होने से वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण सड़क से करवाई जा रही थी,
इसी दौरान महिला सवार वाहन का चालक अचानक स्टेयरिंग पर ही लुढ़क गया और ब्रेक से उसका पांव धीरे-धीरे हटने लगा, जिसे देख शीघ्र महिला तीर्थयात्री ने चालक को हटाकर ब्रेक दबाया। मौके पर ही चालक को प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन वह नहीं उठा। जिस पर महिला तीर्थयात्री ने वाहन चलाकर कर्णप्रयाग अस्पताल तक पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने चालक गाजियाबाद निवासी गोपाल शर्मा को मृत घोषित कर दिया।