चमोली: बोर्ड परीक्षा में कैसे पिछड़े स्कूल, ​शिक्षाअ​धिकारी कम परीक्षा परिणामों का पता लगाएं–

by | Sep 24, 2024 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने ​शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा में दिए निर्देश–

गोपेश्वर: मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिले के चार सबसे कम बोर्ड परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों में कारणों का पता लगाएं। साथ ही इन विद्यालयों के दो साल के परीक्षा फल का आकलन भी करें।

जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। हाईस्कूल और इंटर में सबसे कम परीक्षा परिणाम वाले चार-चार विद्यालयों के उन कारणों का पता लगाएं जिससे परिणाम कम हुआ है। इस दौरान बताया गया कि जिले में इस साल हाईस्कूल में सबसे कम परिणाम जीआईसी रोहिडा, जीआईसी पोखरी, राउमावि सरपाणी व जीआईसी जोशीमठ रहे हैं। वहीं इंटर में सबसे कम परिणाम वाले चार विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर, जीआईसी सितेल, जीआईसी जोशीमठ और जीआईसीरोहिड़ा शामिल हैं।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। जिन बच्चों में कोई दिक्कत हो उसका नियमित फॉलोअप करते हुए समस्या का समाधान किया जाए। बाल विकास विभाग बालिका इंटर कॉलेजों व विद्यालयों में एनिमिया की जांच के लिए कैंप लगाए। सीडीओ की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर एक विस्तृत प्लान तैयार करते हुए क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!