रुद्रप्रयाग: जनपद के इस गांव के ग्रामीणों ने फेरी वालों व बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक–

by | Oct 2, 2024 | जागरुकता, रूद्रप्रयाग | 0 comments

गांव की सीमा पर लगाया बोर्ड, निगरानी भी करेंगे ग्रामीण, गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर लिया निर्णय–

रुद्रप्रयाग:कांडाभरदार गांव के ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर निर्णय लिया है कि गांव में फेरी वाले व अन्य किसी भी बाहरी व्य​क्ति को घुसने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों ने गांव की सीमा पर एक बोर्ड भी स्थापित कर दिया है। जिस पर सख्त हिदायत दी गई है।

इन दिनों गांव-गांव में फेरी वाले, स्टोब ठीक करने वाले, मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की रिपेयरिंग, प्ला​स्टिक कुर्सी बेचने वाले, ढोंगी साधु के अलावा कई ऐसे लोग घूम रहे हैैं, जिनमें से कई ऐसे होते हैं जो संदिग्ध प्रतीक होते हैं। कई साधु भोली भाली महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनका भाग्य बताने लगते हैं, इसके एवज में पैसा ऐंठते हैं। ऐसे में जखोली गांव के कांडाभरदार गांव के ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि किसी भी बाहरी व्य​क्ति को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।

error: Content is protected !!