चमोली: बाजारों में दिनभर उमड़ी भीड़, जमकर हुई धनवर्षा, 60 से अ​धिक कारें बिकी–

by | Oct 29, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स सामान, सोना-चांदी सहित अन्य सामान की हुई बिक्री, मंदिर मार्ग रहा दिनभर व्यस्त–

गोपेश्वर 29 अक्टूबर 2024: मंगलवार को गोपेश्वर के साथ ही जोशीमठ, पीपलकोटी, नंदप्रयाग, नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग, गौचर, गैरसैंण, नारायणबगड़, थराली, देवाल के बाजार धनतेरस पर दिनभर गुलजार रहे। सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों ने बाजार में जमकर खरीददारी की। सबसे अधिक बर्तनों की बिक्री हुई, लेकिन अन्य सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गईं। चमोली में धनतेरस पर 60 से अ​धिक कारें बिकीं। जोशीमठ क्षेत्र में 20 कारें बिकी।

गोपेश्वर के मुख्य बाजार मंदिर मार्ग पर खासी भीड़ रही। लोगों ने बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स आइटम, रजाई-गद्दे, बेड, आलमारी, सोने व चांदी के आभूषण, सजावटी सामग्री, विद्युत लड़ियां सहित अन्य तरह के सामान की बिक्री हुई। मंगलवार को बस स्टेशन पर आतिशबाजी की दुकानें भी सज गई, कई लोगों ने दीपावली के लिए पटाखे भी खरीदे।

error: Content is protected !!