पंजाब से जोशीमठ पहुंचा युवक, युवती को किया परेशान, पुलिस ने आरोप में किया गिरफ्तार–
जोशीमठ 25 नवंबर 2024: युवती पर शादी का दबाव बनाने और धमकी देने के आरोप में चमोली पुलिस ने पंजाब के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पंजाब से ज्योतिर्मठ आकर युवती पर शादी का दबाव बना रहा था।
क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी कि बठिंडा पंजाब का अमित जिंदल, उम्र 24 वर्ष काफी समय से उसे परेशान कर रहा है। उस पर शादी का दबाव बना रहा है। 24 नवंबर को वह ज्योतिर्मठ आया। शादी से मना करने पर उसके साथ गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगा। बताया कि वह दो साल से सोशल मीडिया पर उसका पीछा कर रहा है।
मामल की जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 24 नवंबर को ही सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने के आरोप में निरुद्ध कर दिया गया था। मुकदमा दर्ज करने और मामले की जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायल में पेश करने के बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।