उपचुनाव निपटने के बाद मतदाताओं से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज रावत–

by | Nov 27, 2024 | रचनात्मक, राजनीति, रूद्रप्रयाग | 0 comments

जगपुड़ा में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, युवाओं से किया खेल गतिवि​धियों में आगे रहने का आह्वान किया, भगवान तुंगनाथ के किए दर्शन–

रुद्रप्रयाग, 27 नवंबर 2024: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव संपन्न होने के बाद पूर्व विधायक मनोज रावत की फिर से विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बनीं हुई है। उन्होंने जगपुड़ा में युवाओं की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक ने युवाओं को खेल गतिवि​धियों में भी हमेशा आगे रहने का आह्वान किया।

मक्कू गांव में लोगों का अ​भिवादन करते पूर्व विधायक मनोज रावत-

वे भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थलमक्कूमठ गांव भी पहुंचे। यहां भगवान तुंगनाथ के दर्शनों के बाद ग्रामीणों के बीच धन्यवाद करने पहुंचे। वे ग्रामीणों के साथ गर्मजोशी से मिले और उपचुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

पूर्व विधायक मनोज रावत ने चुनाव निपटने के बाद ऊखीमठ, क्यूंजा घाटी, गुप्तकाशी, बसुकेदार, सतेराखाल, चोपता, अगस्त्यमुनि क्षेत्र का भ्रमण भी किया और लोगों का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!