एसडीआरएफ की फ्लड टीम की राफ्ट बोट झील में उतरी तो तीर्थयात्रियों में रहा कौतूहल, देखें वीडियो–
बदरीनाथ, 5 जून 2025: एसडीआरएफ की राफ्ट बोट बृहस्पतिवार को बदरीश और शेष नेत्र झील में उतरी। नगर पंचायत बदरीनाथ की पहल पर एसडीआरएफ की फ्लड टीम ने झीलों में सफाई अभियान चलाया। बीते दिनों बदरीनाथ धाम में हुए आंधी तूफान के चलते प्लास्टिक कचरा झीलों में भर गया था, जिसे हटाने के लिए राफ्ट टीम झील में उतरी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि आंधी तूफान होने के कारण झीलों में प्लास्टिक उड़कर चले गया था, जिससे इनकी सुंदरता खराब हो रही थी। धाम में दोनों झीलें आस्था का केंद्र हैं। बृहस्पतिवार को दोनों झीलों की सफाई करवाई गई। पहली बार झीलों की राफ्टिंग की मदद से सफाई हुई। इस मौके पर थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी, एसडीआरएफ के इंचार्ज दीपक सामंत के साथ ही नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।