राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के लिए दिया जाता है यह पुरस्कार, इस वेबसाइड पर करें आवेदन–
देहरादून, 25 जून 2025: तीलूरौतेली पुरस्कार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के लिए तीलूरौतेली पुरस्कार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार दिया जाता है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह पुरस्कार दिया जाता है। विभाग की निदेशक रंजना राजगुरु ने बताया कि योग्य महिलाएं छह जुलाई को शाम पांच बजे तक विभाग की वेबसाइट www.wecduk.in के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं, तीलूरौतेली पुरस्कार के लिए राज्य के सभी 13 जनपद की 13 महिलाओं का चयन किया जाएगा। प्रत्येक विजेता को 51 हजार रुपये और स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र भेंट किया जाता है।
यह पुरस्कार शिक्षा, सामाजिक कार्य, रुढ़ीवाद उन्मूलन, मीडिया, खेल, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है, इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार के लिए परियोजना का चयन किया जाता है, जिसके तहत प्रत्येक श्रेष्ठ कार्यकर्ता को 51 हजार रुपये की धनराशि, प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है।