ग्राम प्रधानों ने मनरेगा भुगतान, जल जीवन मिशन और खाद्यान्न को लेकर सीडीओ से की मुलाकात–

by | Oct 25, 2021 | कार्रवाई, चमोली, समस्या | 0 comments

गोपेश्वर। मनरेगा, जल जीवन मिशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साथ ही कई समस्याओं को लेकर दशोली विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी से भेंट की। ग्राम प्रधानों ने जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण के कार्यों में तेजी लाने और घर-घर में जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग उठाई। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर के नेतृत्व में विकास भवन में पहुंचे ग्राम प्रधानों ने कहा कि मनरेगा कार्यों में पिछले छह माह से भौतिक सामग्री का भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे गांवों में योजना के तहत कार्य नहीं हो पा रहे हैं। मनरेगा श्रमिकों का भुगतान भी पिछले चार माह से नहीं हुआ है। ग्राम प्रधानों ने कहा कि गांवों में जल जीवन मिशन के कार्यों में भी अनेक तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। मिशन के तहत जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका रख-रखाव की क्या व्यवस्था है, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। कहा गया कि पिछले चार माह से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन का वितरण नहीं हो पाया है, जिससे गरीब और असहाय ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीडीओ वरूण चौधरी ने ग्राम प्रधानों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की। 

error: Content is protected !!