सहकारी समितियां हुई कंप्यूटरीकृत, चौक बाजार की सहकारी समिति में आयोजित हुआ कार्यक्रम–

by | Oct 31, 2021 | रचनात्मक, राजकाज, रूद्रप्रयाग | 0 comments

गोपेश्वर। उत्तराखंड में प्रदेशभर की सहकारी समितियां कंप्यूटरीकृत हो गई हैं। शनिवार को देहरादून में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इसका शुभारंभ किया। चमोली और रूद्रप्रयाग जनपद में 80 सहकारी समितियां हैं। शनिवार को रूद्रप्रयाग जनपद की सहकारी समिति चौक बाजार में  एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि समितियों के कंप्यूटरीकृत होने से काश्तकारों को फायदा मिलेगा। रजिस्टरों का सारा डाटा कंप्यूटर में फीड कर दिया गया है। काश्तकारों को अब ऋण लेने के साथ ही लेन-देन में दिक्कत नहीं होगी। सामाजिक कार्यकर्ता व उथिंड गांव के ग्राम प्रधान हर्षवर्द्घन सेमवाल ने कहा कि अब काश्तकारों को ऋण लेने के लिए कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। समिति के सभी काम कंप्यूटर पर होंगे। जल्द ही कंप्यूटरों के संचालन के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटर की तैनाती हो जाएगी। घाटे में चल रही समितियों का काम भी आसान हो जाएगा। एक नवंबर से सभी समितियों का काम कंप्यूटर से होगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट द्वारा घस्यारी कल्याण योजना के तहत ग्राम पंचायत उथिंड के कुशल काश्तकारों को पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर पुरस्कृत किया गया। 

error: Content is protected !!