कोरोना बुलेटिन- उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना के 3005 मामले आए, दो की मौत–

by | Jan 13, 2022 | कोरोना, देहरादून | 0 comments

चमोली जनपद में पिछले 24 घंटे में सामने आए 71 संक्रमित, सभी जनपदों में बढ़े मामले, पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–

देहरादून। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना के 3005 मामले सामने आए हैं। जबकि दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। 977 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 9936 हो गए हैं। बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा में 103, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, चंपावत में 35, देहरादून में 1224, हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, पौड़ी में 106,  पिथौरागड़ में 44, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी मे 47, यूएस नगर में 399 और उत्तरकाशी में 40 मामले सामने आए हैं। दून मेडिकल कॉलेज और डॉ सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल हल्द्वानी में एक-एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। 

error: Content is protected !!