सभी जनपदों में बढ़े मामले, पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 3200 मामले सामने आए हैं। जबकि तीन कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। 676 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 12349 हो गए हैं। शुक्रवार को अल्मोड़ा में 165, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, चंपावत में 46, देहरादून में 1030, हरिद्वार में 543, नैनीताल में 494, पौड़ी में 131, पिथौरागड़ में 58, रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी मे 112, यूएस नगर में 429 और उत्तरकाशी में 52 मामले सामने आए हैं। बेस अस्पताल श्रीनगर के साथ ही दो अन्य अस्पतालों में एक-एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया है।