पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना से संबंधित राहत की खबर यह रही कि आज कोरोना के मामले कम आए हैं और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। रविवार को राज्य में कोरोना के 2682 मामले सामने आए हैं। जबकि 382 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 17223 हो गए हैं। रविवार को अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, चंपावत में 0, देहरादून में 1331, हरिद्वार में 351, नैनीताल में 188, पौड़ी में 159, पिथौरागड़ में 69, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी मे 79, यूएस नगर में 281 और उत्तरकाशी में 31 मामले सामने आए हैं।