बढ़ता जा रहा कोरोना, पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 4402 मामले पॉजिटिव मिले हैं, जबकि छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। आज कोरोना मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है। अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, चंपावत में 75, देहरादून में 1678, हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, पौड़ी में 238, पिथौरागड़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी मे 126, यूएस नगर में 376 और उत्तरकाशी में 38 मामले सामने आए हैं। देहरादून में मामले कम नहीं हो रहे हैं। मंगलवार को यहां 1687 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ में मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई है, जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में मामले घटे हैं।