कोरोना बुलेटिन- उत्तराखंड में रविवार को आए कोरोना के 2184 मामले, पांच मरीजों की हुई मौत–

by | Jan 30, 2022 | कोरोना, देहरादून | 0 comments

 चमोली में 71 की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव, बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, पढ़ें किस जनपद में कितने रिकॉर्ड किए गए मामले– 

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। रविवार राज्य में कोरोना के 2184 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि पांच कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है।

रविवार को अल्मोड़ा में 322, बागेश्वर में 64, चमोली में 71, चंपावत में 36, देहरादून में 602, हरिद्वार में 199, नैनीताल में 95, पौड़ी में 167, पिथौरागढ़ में 80, रुद्रप्रयाग में 212, टिहरी में 62, उद्यम सिंह नगर में 181 और उत्तरकाशी मे 93 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। विभिन्न अस्पतालों में 5 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है। 

error: Content is protected !!