नदी में कूद मार रही दो युवतियों को पुलिस के जवान ने बचाया–

by | Jan 31, 2022 | चमोली, सामाजिक कार्य | 0 comments

 दोनों युवतियों ने नदी में छलांग मारने के लिए बांध दिए थे अपने हाथ, पुलिस जवान की सूझबूझ से बची युवतियों की जान– 

कर्णप्रयागः कर्णप्रयाग संगम पर नदी में कूद मार रही दो युवतियों की जान एक पुलिस के जवान की सूझबूझ से बच गई। दोनों युवतियों को पुलिस ने नदी किनारे से हटाकर सड़क तक लाया गया। युवतियों की काउंसलिंग भी की गई। ‌पुलिस जवान द्वारा युवतियों को बचाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की है। बताया जा रहा है कि दो युवतियां दोपहर से कर्णप्रयाग संगम पर घूम रही थी। करीब दो घंटे तक वे वहां घूमती रही।

उन्होंने नदी में छलांग मारने का मन बनाया और दोनों ने अपने हाथ दुपट्टे से बांध दिए, जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो निर्भिक पुलिस यूनिट का सिपाही विनोद पंवार चुपके से झाड़ियों में‌ छिपकर के युवतियों के पीछे से गया और उन्हें नदी में छलांग मारने से बचा लिया।

बताया जा रहा है कि एक युवती ने नदी में छलांग मार भी दी थी, लेकिन दूसरी युवती का हाथ भी उसके साथ बंधा होने के कारण वह पूरी तरह से नदी में गिरते ही सिपाही ने पीछे वाली युवती के बाल खींच लिए और उन दोनों को बचा लिया। 

error: Content is protected !!