जिले के विभिन्न जगहों से खो गए मोबाइल फोन पुलिस ने किए बरामद, संबंधित लोगों को सौंपे फोन–
गोपेश्वर: पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में चमोली पुलिस ने अपने मोबाइल रिकवर सेल को सक्रिय कर दिया है। सेल की टीम ने पिछले कई महिनों से खोए लोगों के मोबाइल फोन उन्हें लौटा दिए। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से छह माह पूर्व खोए मोबाइल फोन को पुलिस टीम ने सर्विलांस और अन्य माध्यमों से बरामद कर लिया। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत एक लाख 60 हजार है।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जनपद में मोबाइल रिकवर सेल को सक्रिय किया है। उन्होंने मोबाइल फोन खोने के लोगों के प्रार्थना पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश संबंधित थाना पुलिस अधिकारियों को दिए थे। पुलिस टीम ने आठ मोबाइल फोन विभिन्न जगहों से बरामद किए। मंगलवार को मोबाइल फोन स्वामियों को पुलिस कार्यालय में बुलाकर एसपी श्वेता चौबे के हाथों उन्हें फोन लौटा दिए गए।
जोशीमठ की बसंती देवी ने बताया कि छह माह पूर्व औली में उनका मोबाइल फोन खो गया था, पुलिस ने फोन को बरामद कर आर्थिक नुकसान बचा लिया है। नंदानगर घाट के विनोद कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व उनका मोबाइल फोन खो गया था, फोन खो जाने से भारी दिक्कतों झेलनी पड़ रही थी, थाना चमोली को प्रार्थना पत्र देकर फोन की ढूंढखोज करने की मांग की है, आज मोबाइल फोन वापस पाकर राहत महसूस की। पुलिस टीम में निरीक्षक मनोज नेगी, कांस्टेबल विपिन सिंह, अंकित पोखरियाल आदि मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि कई लोगों की ओर से मोबाइल फोन के खो जाने के प्रार्थना पत्र विभाग को मिले थे, पुलिस टीम की मेहनत और लगन ने लोगों को खोए फोन लौटा दिए हैं। जिन लोगों को खोए फोन मिले हैं, उन्होंने पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की है।