चमोलीः उधार कर रहे सरकारी विभाग, भुगत रही जनता—

by | Feb 12, 2022 | चमोली, समस्या | 0 comments

जिला मुख्यालय का यह हाल तो अन्य जगहों पर क्या होगी स्थिति, पढ़ें क्यों परेशान हो रही जनता–

गोपेश्वरः जिला मुख्यालय पर स्थित एकमात्र पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की किल्लत बढ़ गई है, बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर तेल समाप्त हो गया है, जिससे आम लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इस पेट्रोल पंप पर निर्वाचन में लगे वाहनों की लाखों की देनदारी है।

बकाया भुगातन न होने से पेट्रोल पंप संचालक तेल के टेंकरों की एडवांस बुकिंग के लिए पर्याप्त पैसा नहीं जुटा रहा रहे हैं। जिससे वे समय पर पेट्रोल-डीजल नहीं मंगवा पा रहे हैं। निर्वाचन में लगे वाहनों में अभी तक करीब 15 लाख रुपये का तेल उधार में डाला गया है, जिससे तेल की किल्लत बढ़ गई है। आम लोगों को अपने वाहनों में तेल भराने के लिए 13 किलोमीटर दूर क्षेत्रपाल के पेट्रोल पंप पर जाना पड़ रहा है।

पेट्रोल पंप के प्रबंधक संतोष गुसांई ने बताया कि आईओसी से एक बार में पेट्रोल का टैंकर मंगवाने के लिए साढ़े नौ लाख रुपये का चालान लगवाना पड़ता है। निर्वाचन में लगे वाहनों में 15 लाख रुपये तक का तेल भरा गया, लेकिन भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे तेल के टेंकर की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं।

error: Content is protected !!