मतदान के दूसरे दिन पढें प्रत्याशियों का कैसे कटा दिन–

by | Feb 15, 2022 | देहरादून, राजनीति | 0 comments

अनुकृति ने लैंसडाउन में परिवार के साथ चुनाव की चर्चा की, तो अन्य प्रत्याशियों ने भी पढ़ें कैसे बिताया दिन– 
देहरादूनः विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत हार की गणित में उलझ गए हैं। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 10 मार्च को मतगणना के दिन होगा। तब तक प्रदेशभर की ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रुम में रख दी गई हैं और स्ट्रांग रुम को सील कर दिया गया है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा कार्यालय पहुंचे और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही समान नागरिक संहिता लागू करने के मद्देनजर विशेषज्ञ कमेटी गठित की जाएगी। फिर कमेटी की सिफारिशों के आधार पर समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। लक्सर से विधायक संजय गुप्ता के वायरल वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि अभी इसकी सत्यता भी प्रमाणित नहीं है। गुप्ता से भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा फिर से सत्ता में आ रही है। इसे लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मतदान के बाद मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. उत्तराखंड की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है। कांग्रेस को करीब 48 सीटें मिलेंगी। लैंसडाउन में कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति ने अपने परिजनों के साथ दिन बिताया।

मसूरी में कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने अखबार पढ़कर और कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिन गुजारा। मतदान को लेकर चर्चा की। बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक महेंद्र भट्ट ने मैग्जीन पढ़ी और कार्यकर्ताओं से मतदान को लेकर फीडबैक लिया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कार्यकर्ताओं के साथ मतदान को लेकर बातचीत की।

इधर, कर्नल अजय कोटियाल ने गांव-गांव में जनसंपर्क कर जनता का धन्यवाद किया। रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। भाजपा प्रत्याशी रितू खंडूरी ने महिला मोर्चे की महिलाओं के साथ बैठकर मतदान का फीडबैक लिया। इसी तरह अन्य प्रत्याशी भी दिनभर व्यस्त रहे। 

error: Content is protected !!