क्षेत्रीय युवाओं को सहकारिता का दिया गया प्रशिक्षण, आत्मनिर्भर के लिए किया गया प्रेरित–
गोपेश्वरः नेहरू युवा केंद्र चमोली द्वारा स्वस्थ सकारात्मक जीवन शैली और फिट भारत में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज निजमूला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत व्यारा मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र चमोली के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सिंह दानू जी नए सकारात्मक जीवन शैली पर प्रशिक्षण के टिप्स युवाओं को दिया।
सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत विषय पर विशेष जोर दिया और उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ विजय द्वारा युवाओं के स्वास्थ्य एवं खानपान रहन-सहन को विशेष जोर दिया गया सहकारी समिति के सचिव कुंवर सिंह जी द्वारा सहकारिता के क्षेत्र से संबंधित युवाओं को किसानों को सहकारिता के विषय पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया। युवाओं के लिए युवा सैनिकों ने भी अपने विचारों से युवाओं को प्रभावित किया जिसमें विनोद सिंह और धीरज ने युवाओं को खूब मोटिवेशन किया।
साथ ही साथ इस कार्यक्रम इस कार्यक्रम में विकास नगर घाट के स्वयंसेवक कमल रावत जी द्वारा सामाजिक जीवन में युवाओं की भूमिका पर जोर देने को लेकर खूब चर्चा की। इस मौके पर ग्राम पंचायत व्यारा के प्रधान बृज लाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुशीला देवी, सरपंच रघुवीर सिंह बिष्ट, उप प्रधान विनोद, महेंद्र सिंह नेगी, दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, मंशीरी देवी, गोदावरी देवी, दिनेश, धन सिंह, पंकज, कुलदीप, गुड्डू बिष्ट, जिला पंचायत प्रतिनिधि भरत राणा आदि मौजूद थे।