बिना बारिश आवासीय भवनों के नीचे से खिसक गई जमीन, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी–

by | Feb 28, 2022 | आपदा, चमोली | 0 comments

 22 परिवारों के आवासीय मकानों और गौशालाओं में आई दरारें, कई परिवारों ने छोड़े घर–  

गौचरः  समीपवर्ती सारी गांव के झालीमठ तोक में सोमवार सुबह आवासीय भवनों के नीचे भारी भूस्खलन शुरू होनें से गाँव में अफरा तफरी मच गयी । घटना में झालीमठ तोक में रह रहे करीब 22 परिवारों के आवासीय भवनों और गौशालाओं में दरार आ गयी । प्रशासन और डीडीआरएफ की टीम के मौके पर पहुँचने के बाद असुरक्षित मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है ।

सोमवार सुबह अगस्तमुनि ब्लॉक (रुद्रप्रयाग) के सारी गाँव की अनुसूचित जाति बस्ती झालीमठ में आवासीय मकानों के नीचे अचानक भारी भूस्खलन शुरू हो गया । घटना स्थल पर सबसे पहले पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गदेरे में शमां गया । इससे तेज आवाज के साथ चारों तरफ धूल का गुबार उठ गया । आर पार से ग्रामीण द्वारा बचाव के लिए शोर मचाये जानें पर गांव में अफरा तफरी मच गयी । भूस्खलन और भवनों में दरारें आनें का सिलसिला जारी रहनें से लोगों नें तुरंत घर का सामान और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाना शुरू किया ।

इसके बाद तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत , राजश्व उपनिरीक्षक दिनेश रावत , आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार और डीडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँची । जिससे राहत व बचाव काम तेजी लायी गयी । हालांकि घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है । घटना का कारण क्षेत्र में दो रोज पूर्व हुयी अतिवृष्टि माना जा रहा है । तहसीलदार नें बताया कि गांव के 11 परिवारों के 67 लोगों को स्कूल , पंचायत घर व अन्य सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। 

error: Content is protected !!