कॉलेज के गेट पर दिया घटना को अंजाम, युवक फरार, हड़कंप मचा–
राज्य की राजधानी देहरादून में एक युवक ने छात्रा पर गोली मार दी। गंभीर घायल अवस्था में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छात्रा ने दम तोड़ दिया है। मामला सिद्धार्थ लॉ कॉलेज डांडा खुदानेवाला का है।
युवक ने कॉलेज के गेट पर घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। छात्रा हरिद्वार की बताई जा रही है, जबकि युवक शामली का रहने वाला है।