— सदियों से मां गंगा आस्था और श्रद्घा का प्रतीक रही है। मां गंगा के दर्शन और पवित्र स्नान करने के लिए देश-विदेश से लोग योगनगरी ऋषिकेश पहुंचते हैं। इन दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं। उन्होंने शनिवार को वोट में सफर का आनंद लिया और गंगाजल का आचमन किया। उन्होंने एक गीत की पंक्तियां व फोटो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। साथ ही लिखा-
हे गंगा मैया, हे गंगा मैया, तू जाना नाहीं हमें रे, हे गंगा गंगा मैया, सब जन मिलकर पूजा करें हैं, सब जन मिलकर पूजा करें हैं, मैं आरती उतारूं रे, हे गंगा मैया, हे गंगा मैया, हे गंगा मैया, तू जाना नाहीं हमें रे, हे गंगा गंगा मैया…..